Almora:: नगर पालिका कर्मचारी की मौत का मामला: कोतवाली में नारेबाजी… ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका कर्मचारी को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को लोगों का गुस्सा फूट गया। नाराज लोगों ने कोतवाली पहुँचकर नाराजगी जताई। नारेबाजी कर कर विरोध जताया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि नगर के दुगालखोला टम्टा मोहल्ला में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने नगर के राजपुरा भ्यारखोला निवासी पूनम देवी(50) पत्नी सुनील कुमार को टक्कर तब मारी जो अपने बेटे अश्विनी कुमार के साथ शाम को बाइक में बाजार को आ रही थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। लेकिन अब तक ट्रक चालक की गिरफ्तारी नही हो पाई। जबकि उस वक़्त पुलिस ने 24 घंटे में ट्रक चालक को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक तक गिरफ्तारी नहीं होना चिंताजनक है। यहां पहुँचे बाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर वह आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर एक सिकंदर पवार, राजपाल पवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद