फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं, मौसम विभाग ने जताई यह संभावना

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में बारिश से अभी आराम मिलने की संभावना नहीं है। राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के साथ मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

राज्य के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में आज से 22 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 22 जुलाई तक लगातार बारिश रहने का पूर्वानुमान है। खासकर 21 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अभी फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोविशील्ड पर पूर्व वैज्ञानिक की राय- 10 लाख में से सिर्फ 7 को हो सकता है साइडइफेक्ट

22 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 को येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य में भारी बारिश से सड़कें भी बन्द हो रही हैं जिन्हें प्रशासन भी खोलने में लगा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद