दुस्साहसः घर में सो रहे थे रिटायर्ड एसडीएम और नौकर-नौकरानी, चोरों ने कर डाली वारदात, नहीं लगी भनक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां चोरों का आतंक जारी है। इस बार चोरों ने रिटायर्ड एसडीएम के घर में धावा बोल दिया। चोर वहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के स्वर्णाभूषण ले उड़े हैं। इस वारदात को इतने शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया कि अंदर सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। 

जानकारी के अनुसार जजफार्म के ब्लॉक सी-41 में रिटायर्ड एसडीएम एसटीएफ रावत का मकान है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। जबकि उन्होंने देखरेख के लिए चार-पांच साल से नौकर-नौकरानी रखे हुए हैं। जिन्हें घर के आगे वाला कमरा दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड एसडीएम खाना खाने के बाद सो गए। प्रातः जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान फैला हुआ है और चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में मौत

चोर अंदर के कमरे में रखी अटैची का लॉक तोड़कर उसमें से 40 हजार की नगदी के साथ ही लाखों रूपये के स्वर्णाभूषण ले उड़े। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मुुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद