दुस्साहस! चोरों ने इस स्थान में खड़ी स्कूटी में रखी तेल की पेटी पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्टेडियम में आमतौर पर बच्चे व युवा खेलने के लिए जाते हैं। लेकिन यहां स्टेडियम को चोरों ने अपना अड्डा बना रखा है। इस क्रम में चोरों ने स्टेडियम परिसर में खड़ी एक स्कूटी से तेल की पेटी उड़ा डाली। जब कुछ देर बाद स्कूटी स्वामिनी लौटी तो तेल की पेटी गायब देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। इस पर उसने पुलिस की शरण ली है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में नीमा जोशी पत्नी सुधांशु जोशी निवासी अंबा विहार तल्ली बमोरी ने कहा है कि वह बीती शाम अपने बच्चों को स्टेडियम से लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गई थी। बच्चों की छुट्टी में कुछ देर थी तो वह बाजार से दो तेल की पेटियां खरीद कर आई और फिर से अपने बच्चों को लेने के लिए स्टेडियम चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

नीमा जोशी ने अपनी स्कूटी स्टेडियम के अंदर खड़ी की और वह बच्चों को लेने के लिए कमरे में चली गई। जब वह बच्चों को लेकर वापस आई तो उसने देखा कि उसकी स्कूटी पर रखी एक तेल की पेटी चोरों ने चुरा लिया है। उसने कई लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद