लेखक प्रसून जोशी पहुंचे अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम में की पूजा, कही ये खास बात, पढ़े खबर……

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के गीतकार प्रसून जोशी रविवार को अपने मूल जिले अल्मोड़ा में पहुंचे। यहां उन्होंने अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में हो रहे कार्यो का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे के साथ लिया। इस दौरान उन्होंने कई बातों पर चर्चा की।

उन्होंने अपनी बेटी संग जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की। मंदिर कमेटी के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि प्रसून जोशी ने पूजा अर्चना कर मंदिर की गतिविधियों को लेकर बात की। भट्ट ने बताया कि प्रसून जोशी ने उनसे कहा है कि जागेश्वर मंदिर के बारे में वह भी लोगों को बताएंगे। ताकि देश दुनिया के लोग यहां पर आ सके।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा..........वनाग्नि का प्रकोप-  आग में झुलसी महिला की एम्स में हुई मौत

उल्लेखनीय है कि प्रसून का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के दन्या कस्बे में 16 सितम्बर 1968 को हुआ। उनके पिता का नाम देवेन्द्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी है। उनका बचपन एवं उनकी प्रारम्भिक शिक्षा टिहरी, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं नरेन्द्रनगर में हुई। यहां अल्मोड़ा में उनके साथ जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जयमित्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद