बागेश्वर: स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बागेश्वर: अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। झिरौली पुलिस व एसओजी की टीम ने 8.96 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। बताया जाता है आरोपी पहले भी एनडीपीसी एक्ट में आरोपी रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष झिरौली सुरभि राणा, एसओजी की संयुक्त टीम ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रही थी। सूचना के आधार पर गजरौला ढाबे से लगभग 300 मीटर आगे हर्षित नेगी पुत्र बिशन सिंह नेगी निवासी तहसील गेट के सामने थाना कोतवाली बागेश्वर से पूछताछ की गई। इस दौरान युवक सकपकाने लगा। तलाशी लेने पर उसके कब्ज़े से 8.96 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को मौके पर स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना झिरौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि युवक पहले भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उत्तराखंड के जंगल धधकने का मामला, उठी यह मांग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद