‘बालिका वधु’ की दादी सा का निधन, अल्मोड़ा और नैनीताल से भी रहा है नाता, टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल ने भी जताया शोक….. पढ़े खबर……
उत्तर प्रदेश की रहने वाली टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का पहाड़ में बीता है बचपन
दिल्ली: ‘बालिका वधु’ सीरियल में दादीसा का किरदार निभाने वाली टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी(75) का निधन हो गया। उनके निधन से मायानगरी में शोक की लहर है। अल्मोड़ा की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल ने भी ‘बालिका वधु’ सीरियल में उनके साथ काम किया। उनके निधन पर उन्होंने भी शोक जताया है। बताया जाता है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनको 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था।
सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने बालिका वधु जैसे सीरियल, कई हिट पॉपुलर फिल्मों, में यादगार रोल निभाए। बताया जाता है यूपी में जन्मी सुरेखा का बचपन अल्मोड़ा और नैनीताल में बीता। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई की। दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया। सुरेखा को 1989 में Sangeet Natak Akademi Award भी मिल चुका है।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की।
टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल ने जताया शोक
बालिका वधु सीरियल में काम कर चुकी अल्मोड़ा की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल ने बताया कि उन्होंने अदाकारा सुरेखा सिकरी के साथ 2012 से 2015 तक बालिका वधु सीरियल में सांची का रोल निभाया। इस सीरियल में अदाकारा सुरेखा सिकरी भी रही। उनके साथ उनके कई सीन होते। तीन साल में उन दोनों के काफी अच्छे सम्बंध रहे। पहले एक कलाकार के तौर पर उनका परिचय था। रूप ने बताया कि एक दिन उन्होंने पूछा कि बेटा आप कहा से हो। उनको बताया मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से हूं। यह सुनकर सुरेखा सिकरी काफी खुश हुई। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मम्मी अल्मोड़ा में ही रहती थी। इस वजह से उनका बचपन अल्मोड़ा में बीता। यह बात बताते हुए वह बेहद भावुक हो गई थी। रूप ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह अल्मोड़ा जाना चाहती हैं। लेकिन वक़्त की कमी की वजह से वह जा नहीं पा रही हैं। रूप ने कहा कि उनके निधन से वह बेहद दुःखी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद