बनभूलपुरा दंगा- लूटे गए जिंदा कारतूस के साथ दस दंगाई गिरफ्तार, पैट्रोल भी बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा में शामिल दस और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटे गए जिंदा कारतूस के अलावा पैट्रोल भी बरामद किया गया है।

बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ढ़हाने के दौरान दंगा भड़क उठा था। दंगाईयों ने पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया और हमले बोले। इतना ही नहीं पुलिस थाने के साथ ही सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले किया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। यह कर्फ्यू अभी भी बनभूलपुरा क्षेत्र में रात में प्रभावी है। इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए। साथ ही एसएसपी पीएन मीणा ने दंगाईयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से दंगाईयों को चिन्हित किया गया। जिसके आधार पर पुलिस 58 दंगाईयों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रील बनाने में पलटी कार, दो की मौत

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस हिंसक घटना में 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी की संख्या 68 पहुंच गई है। पकड़े गए आरोपियों में से तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी निवासी मलिक का बगीचा और वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद निवासी लाइन नंबर-18 नामजद अभियुक्त हैं। जबकि मौहम्मद शुऐब पुत्र सईद अहमदनिवासी लाइन नंबर-14 के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। इनके अलावा आरोपियों में अनस पुत्र यासीन, अयान पुत्र अकील अहमद निवासी लाइन नंबर 16, आजाद नगर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अतिथि शिक्षकों को लेकर ये है बड़ा अपडेट

एसएसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अरबाज पुत्र हसीन अहमद निवासी लाइन नंबर-17 ने पूर्व में पकड़े जा चुके शहजाद व फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया था। उसके घर से 2 जरकीनों में लगभग 9 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन निवासी नई बस्ती, मौहम्मद वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नई बस्ती, नाजिम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी नई बस्ती और मोहम्मद उजैर पुत्र मोहम्मद तुफैल निवासी लाईन नंबर -11 आजादनगर शामिल हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद