नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोर बन गया बीसीए का छात्र, पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें

देहरादून। नशे की लत ने बीसीए के छात्र को चोर बना दिया।  इसी लत के चलते उसे पहले परिजनों ने भी घर से निकाल दिया और अब हवालात पहुंचा दिया। रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के छह दुपहिया संग गिरफ्तार किया है। 

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि बीते दो अप्रैल को आत्माराम निवासी रायपुर रोड शांति विहार ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि उनकी बाइक घर के पास से चोरी हुई। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाने पर मौके से एक आरोपी का हुलिया मिला। इस आधार पर पुलिस ने गुरुवार को सहस्रधारा क्रासिंग के पास से चोरी के आरोपी सूरज भंडारी (26) निवासी शांति विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाला नेता फरार, पुलिस ने घर की कुर्की की, पढ़े खबर

आरोपी से चोरी की गई आत्माराम की बाइक बरामद की गई। कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी की निशानदेही पर चोरी के कुल छह दुपहिया बरामद हुए। इनमें चार उसने लाडपुर के जंगल में छिपाए हुए थे। आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक दुपहिया चोरी में आरोपी इससे पहले भी जेल जा चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद