जागेश्वर मंदिर समिति की बैठक में लिए गए ये फैसले….

खबर शेयर करें

Almora: जागेश्वर प्रबंधन समिति की बैठक डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में जागेश्वर प्रबंधन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि आरतोला से जागेश्वर तक मार्ग के दोनों तरफ यहां की संस्कृति के साइन बोर्ड लगाया जाए,ताकि लोगों को यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर ध्यान गुफा के लिए स्थान का चयन कर एक ध्यान गुफा बनाई जाय जिससे पर्यटक आकर्षित हो सकें साथ ही बैठक में महिला समूह के माध्यम से पूजा सामग्री बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की जाए जिससे मंदिर के आसपास के क्षेत्र को साफ़ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों की आरटीपीसीआर की जाए ताकि कोरोना को रोका जा सके।
बैठक में मंदिर समूह को श्रद्धालुओं के दर्शन समय-सारणी में परिर्वतन, मंदिर समूह के अन्तर्गत कर्मचारियों व बारीदार पुजारियों की उपस्थिति के लिए इलेक्ट्रानिक पंचिग मशीन, पहचान पत्र की व्यवस्था, मंदिर प्रवेश द्वार पर अराजक तत्वों व मादक पदार्थों के सेवन करते पाये जाने वाले लोगों की जॉच के एक एल्कोमीटर चौकिंग व्यवस्था, मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ईन्वटर की व्यवस्था, जागेश्वर मंदिर समूह में मोबाईल नेटवर्क व इन्टरनेट की सुचारू व्यवस्था, सोलर लाईट की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरों व लाईट के तार भूमिगत करने का कार्य व नये पुजारियों को पुजारी सूची में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति श्रीमती ज्योत्सना पंत, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में इन जिलों में आंधी और बिजली चमकने के आसार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद