बड़ी खबर: रामनगर में कांग्रेस कार्यालय खाली कराने पर हंगामा

खबर शेयर करें


रामनगर। रामनगर में कांग्रेस कार्यालय को खाली कराने को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक देखने को मिली। स्थिति बिगड़ने पर रावत और उनके समर्थक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को खाली करने का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी के खिलाफ साजिश करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया। रणजीत रावत ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सत्ताधारी भाजपा सरकार के इशारे पर की जा रही है ताकि कांग्रेस को कमजोर किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी का निधन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद