कुमाऊं ले लोगों के लिए बड़ी खबर……..सुशीला तिवारी अस्पताल में 23 जून से मिलने लगेगी ये सुविधा
कोरोना संक्रमण की वजह से बंद ऑपरेशन होंगे शुरू
सजग पहाड़ डेस्क: हल्द्वानी
कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने के बाद अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में बंद ऑपरेशन अब 23 जून से शुरू होने जा रहे हैं। इससे कुमाऊं के लोगों के साथ यूपी के लोगों को भी फायदा मिलेगा। एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में आपरेशन बंद कर दिए थे। अब 23 जून से ऑपरेशन शुरू करने के लिये तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के नियमों को ध्यान में ओटी शुरू की जाएगी। फिलहाल शुरू में बेहद आवश्यक आपरेशन किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं क्षेत्र के अलावा यूपी के जिलों से भी मरीज उपचार और आपेरशन को आते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद