यहां पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दो वाहन चोर गिरफ्तार, कई बाइकें बरामद

खबर शेयर करें

हरिद्वार। लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दर्जनभर बाइकें बरामद की गई हैं। आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में इनसे अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसका खुलासा किया। बताया कि वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द होंगे और खुलासे किए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक इसी महीने 10 अगस्त को महादेवपुरम सिडकुल निवासी गौरव खंतवाल ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम को 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट इन जगहों में हो सकती है बारिश

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को 15 अगस्त को महिंद्रा चौक से चोरी की बाइक के साथ दबोचा। साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सहजान पुत्र भूरा निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार व गुलफाम पुत्र निन्ना निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार शामिल हैं। इनके पास से बाइक स्प्लेण्डर प्लस -2, बाइक हीरो स्प्लेण्डर पल्स -6,बाइक हीरो HF DELUXE-1 बाइक हीरो होण्डा स्प्लैडर प्रो -1,बाइक हीरो रंग सिलवर -1 Kawasaki Caliber 115 -1 बरामद हुई। इनके खिलाफ हरिद्वार जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहजाद अली,उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान,उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गड़िया, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, हरिराज, दीपक दानू व गजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद