प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, नन्हे-मुन्नों ने देशभक्ति प्रस्तुति से किया ओत-प्रोत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान विकासखंड ताकुला, जनपद अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभातफेरी के उपरांत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनू उप्रेती द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगाराग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। नेपाल से लेकर,राजस्थान,गढ़वाल /कुमाऊ के लोक नृत्य  और देश भक्ति गानों में  प्रस्तुतियां देकर नन्हे -मुन्ने बच्चों  ने सबका मन मोह लिया। देश रंगीला रंगीला ,आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं,देश की धरती सोना उगले-उगले हीरा मोती आदि   देशभक्ति गीतों में बच्चों द्वारा किये गये नृत्य ने अतिथियों का मन मोह लिया साथ में इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड का “छोलिया नृत्य रहा।बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: कुमाऊं के इस जिले में क्लोरीन गैस का रिसाव

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि  घनानंद जोशी  ,पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश राम, सहायक अध्यापक गिरीश आर्य, गोविंद नयाल, एसएमसी अध्यक्ष ममता जोशी, अभिभावक विपिन जोशी, भगवती कांडपाल  सहित सामाजिक कार्यकर्ता मोहित जोशी, भैरव जोशी और विद्यालय के समस्त अभिभावक उपस्थित थे। अंततः समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और अभिभावकों के एक झोड़े से किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद