कुमाऊं: सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, अल्मोड़ा के रहने वाले थे सचिन, जीआईसी में

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के रहने वाले और अभी हल्द्वानी मोटाहल्दू में रहने वाले बीजेपी नेता सचिन जोशी की सड़क हादसे में मौत हो गई। बीती रात ज्योलीकोट के आम पड़ाव में उनकी कार खाई में गिर गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला। सचिन अभी भाजपा के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री थे।

बीती रात ज्योलीकोट के आमपड़ाव क्षेत्र में देर रात स्विफ्ट कार संख्या यूके05ए-8445 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य किया गया। लेकिन तब तक कार सवार भाजपा महामंत्री सचिन कुमार जोशी पुत्र भुवन जोशी निवासी पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ‌दिया है। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सचिन अल्मोड़ा बीजेपी में बिभिन्न पदों में रहे। वह अल्मोड़ा जीआईसी के छात्र भी रहे। नगर के आफिसर्स कॉलोनी में भी वह अपने परिवार के साथ लंबे समय तक रहे। वह सामाजिक कार्यो में भी बेहद सक्रिय रहते थे। उनके निधन पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, अमित सिंह बिष्ट आदि ने शोक जताया है। सजग पहाड़ भी सचिन जोशी के निधन पर शोक जताता है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद