रानीखेत और द्वाराहाट सीट पर बीजेपी की चिंता… ये है वजह…..दीपक करगेती कल करेंगे नामांकन….

खबर शेयर करें

Almora न्यूज: अल्मोड़ा जिले की रानीखेत और द्वाराहाट सीट ने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा दी है। अबकी बार द्वाराहाट सीट में बीजेपी ने विधायक महेश नेगी का टिकट काट अनिल शाही को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद यहां से बीजेपी नेता कैलाश भट्ट बगावत पर उतर आए। उन्होंने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर लिया है। उनके नामांकन के बाद विधानसभा में सियासी समीकरण बदल गए हैं। अब मुकाबला भी रोचक होने की उम्मीद है। अब भट्ट के अलावा कांग्रेस से मदन बिष्ट, बीजेपी से अनिल साही, यूकेडी से पुष्पेश तिरपाठी सहित अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं।

जबकि रानीखेत विधानसभा में भी प्रमोद नैनवाल को बीजेपी से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद बीजेपी में बगावत की चर्चा है। कई स्थानों में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने की बात कही। वहीं दीपक करगेती भी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कल नामांकन कराने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में अपडेट की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद