अल्मोड़ा: 110 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम ने दिए ये निर्देश
अल्मोड़ा। 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आज डीएम विनीत तोमर ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में बैठक ली। इसमें उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाय। उत्तराखंड बोर्ड के सभी नियमों का पालन किया जाए। परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में भी उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिले में110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में 10 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6913 हैं तथा 12 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6115 है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद