बड़ी खबर…. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर में होगा कैंसर का इलाज, खुलेंगी कैंसर केयर यूनिट, पढ़े पूरी खबर………..
सजग पहाड़ डेस्क
देहरादून: राज्य के पहाड़ी जिलों में भी अब कैंसर का इलाज हो सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भी कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है।
राज्य के के सात जिलों में कैंसर केयर यूनिट खुलने जा रही है। यहां मरीजों को कीमोथेरेपी के इंजेक्शन देने के अलावा विशेषज्ञों से टेली कंसलटेशन भी कराया जाएगा।
यहां होता है अब तक इलाज
राज्य में एम्स, ऋषिकेश और हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाता है। सबसे अधिक समस्या कीमोथेरेपी को लेकर होती है। इसके लिए उन्हें नियमित अंतराल पर इन अस्पतालों में आना होता है।
राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन (एनएचएम) से 13 जिलों में कैंसर केयर यूनिट खोलने के लिए बजट देने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने केवल सात जिलों के लिए 35 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया। इस बजट से प्रत्येक जिले में पांच-पांच लाख रुपये की लागत से कैंसर केयर यूनिट बनाई जाएगी।
ये बताया
निदेशक, एनएचएम सरोज नैथानी ने बताया कि ये यूनिट उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में खोली जानी प्रस्तावित है। यहां चार बेड की यूनिट बनाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद