यूपी के बीजेपी सांसद के खिलाफ जागेश्वर में मुकदमा दर्ज
जागेश्वर मंदिर प्रबंधक से गालीगलौच और मंदिर की एसओपी के उल्लंघन करने का आरोप
अल्मोड़ा: यूपी आंवला बरेली के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ जागेश्वर मंदिर में प्रबंधक से गालीगलौच करने और मंदिर की एसओपी के उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते दिवस सांसद ने यहां जागेश्वर मंदिर में हंगामा कर दिया। मंदिर समिति के प्रबंधक सहित अन्य लोगों से अभद्रता और गालीगलौज की। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। रविवार को इस मामले में लोगों ने कड़ा विरोध जताया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल धरने में बैठ गए। आम आदमी पार्टी और एनएसयूआई ने सांसद का पुतला दहन कर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद एसडीएम मोनिका भी जागेश्वर मंदिर में पहुँची। एसडीएम मोनिका ने बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (ट्रस्ट) की शिकायत पर
पटवारी चौकी कोटली में सांसद सहित अन्य के खिलाफ धारा 188, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद