अल्मोड़ा: वोटिंग के दौरान वीडियो और फ़ोटो ली और सोशल मीडिया में कर दी वायरल, मुकदमा दर्ज, यहां का है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। जिले मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मतदान केंद्र में अपने मतदान की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल करने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सोमेश्वर के बूथ संख्या 8 महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज चनौदा का है। यहां पर तैनात पीठासीन अधिकारी द्वारा तहरीर के मुताबिक कि सुबह 8.30 बजे मतदान केन्द्र पर एक मतदाता वोटर क्रमांक संख्या 488 दीपक सिंह बोरा पुत्र भुवन सिंह द्वारा वोटिंग कम्पार्टमैंट में वोट देने के दौरान फोटो खींची गयी एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल की गई। पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना सोमेश्वर में दीपक बोरा के खिलाफ धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि यह नियमों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद