दन्या में युवक की मौत का मामला: किशोरी का पिता और पूर्व प्रधान गिरफ्तार
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक के आरासलपड़ गांव में 19 साल के युवक की मौत के मामले में दन्या पुलिस ने किशोरी के पिता और पूर्व ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस अभी भी मामले की पड़ताल कर रही है। लोगों से अपील कर रही है कि वह अनावश्यक वीडियो एवं नाबालिक किशोरी की फोटो आदि को सोशल मीडिया में शेयर न करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भाषा, शब्दों का प्रयोग करने से बचें। दन्यां क्षेत्र के आरासलपड़ गांव में बीते बुधवार को गांव के कुछ लोगों ने युवक भुवन चंद्र जोशी (19) पिटाई कर दी। बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में शनिवार दन्या पुलिस ने नामजद आरोपी किशोरी के पिता शिवदत्त, वायरल वीडियो की पड़ताल से मारपीट करने वालों में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान दयाकिशन पांडे निवासी आरासल्फड़ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गोविन्द जोशी निवासी रूबाल दन्या ने अपने भाई भुवन चन्द्र के साथ एक राय होकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना एवं व उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चर्चा में है मामला एक किशोरी से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद