अल्मोड़ा के लोग बोले ‘थैंक्यू लक्ष्य’ फॉर गोल्ड मैडल….. मनाया खूब जश्न

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: कामनवेल्थ गेम में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अल्मोड़ा में बेहद जश्न है। लोगों ने जीत के बाद यहां दीवाली मनाई। लक्ष्य को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। कहा थैंक्यू लक्ष्य’ फॉर गोल्ड मैडल।

यहां चौघानपाटा जिला बैंडमिंटन संघ की ओर से गोल्डन बॉय की जीत की खुशी में जश्न मनाया गया। लोगों ने आतिशबाजी की। मिठाई बांटी। सचिव उत्तरांचल बैंडमिंटन संघ बीएस मनकोटी ने बताया कि यह पल हमारे लिए बेहद गर्व का पल है। लक्ष्य ने पूरे देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक कामनवेल्थ में इंडिया ने 4 पदक जीते हैं। इसमें पहला पदक 1978 में भारत को पहला पदक मिला। लक्ष्य ने भी देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लगातार जल रहे जंगल, चपेट में आने से स्कूल और फर्नीचर जला

इस मौके पर सचिव उत्तरांचल बैंडमिंटन संघ बीएस मनकोटी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हॉकी खिलाड़ी और शिक्षक दीपक वर्मा, पंकज टम्टा, फुटबॉल खिलाड़ी और शिक्षक दीपक साही,अमरनाथ रजवार, जयमित्र बिष्ट, गोकुल साही, पारितोष जोशी, बास्केट बॉल कोच हरीश गोस्वामी, हिमांशु मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, हेम तिवारी, डॉ. संतोष बिष्ट, टीईटी कोच निर्मला, बॉलीबाल कोच गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

घर में भी जश्न

लक्ष्य के घर यहां तिलकपुर मोहल्ले में भी जश्न का माहौल है। उनके परिवार अभी बेंगलुरु में रहता है। यहां पर उनके फूफा और बुआ रहती हैं। फूफा भारतेंदू पंत और बुआ नगर के कुर्मांचल स्कूल में शिक्षक रही गीता पंत ने भी मिठाई बांटी। फूफा ने बताया कि जिस तरह लक्ष्य का नाम है। उस तरह वह लक्ष्य बनाकर चला है। उसको हासिल भी बहुत जल्द करता है। पूरे हिंदुस्तान को लक्ष्य पर गर्व है। बुआ गीता पंत ने बताया कि वह लक्ष्य की इस खुशी में प्रधानमंत्री मोदी को मिठाई भेजेंगी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य ने काफी मेहनत की है। उसकी मेहनत का ये फल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद