अल्मोड़ा ब्रेकिंग…… बिजली के बिल के नाम पर 30 हजार की ठगी, नगर के ऑफिसर कालोनी का रहने वाला है पीड़ित

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। यहां बिजली का बिल जमा करने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार की ठगी हो गई। गनीमत रही की पुलिस ने सजगता दिखाते हुए रकम वापस लौटाई।

पुलिस के अनुसार त्रिभुवन कुमार वर्मा निवासी ऑफिसर कालोनी अल्मोड़ा को किसी साईबर ठग ने फोन कर बताया कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। उन्होंने उसे बताया कि उन्होंने बिल जमा कर दिया है। जिसके बाद उनसे कहा कि जिस एटीएम से बिल जमा किया उसका कार्ड नंबर मांगा तो उन्होंने झांसे में आकर डिटेल दे दी। जिसके बाद उनके खाते से 30,000 की ठगी कर ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे, ऐसे बनाया खास प्रोग्राम

फिर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ ओशीन जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने आवश्यक पत्राचार और मेल कर साईबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में 2 दिन के भीतर 30,000 की रकम वापस कराई। इधर एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठग लोगों को डरा रहे हैं। मैसेज और कॉल के जरिए ठगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर लोग साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 एवम नजदीकी थाना, साईबर सैल को सूचना दें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद