मुख्यमंत्री धामी ने होम-स्टे योजना को लेकर कही ये बात(वीडियो)

खबर शेयर करें

Almora। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के हवालबाग में 2 दिवसीय आजीविका महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने हवालबाग में स्थित रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेन्टर का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेन्टर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं उद्यम स्थापना हेतु प्रारम्भ से अन्त तक उद्यमियों को सहयोग प्रदान करना है। इसके साथ-साथ युवाओं को रोजगार सृजन, व्यवसाय सहयोग, नये विचार व तकनीक को बढ़ावा देना आदि इसके उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अल्मोड़ा व पौड़ी में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेन्टर की स्थापना की गयी है।

उन्होंने कहा कि इस सेन्टर से आम आदमी को जोड़ने का प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि इससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आये उद्यमियों के साथ संवाद किया। उनके उत्पादों की जानकारी व परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि होम-स्टे योजना आने वाले समय में पर्यटन व आर्थिकी का मुख्य आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि होम-स्टे योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 3600 होम-स्टे पंजीकृत है जिसमें 8 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण, जंगल में लेकर किया दुष्कर्म

सीएम धामी ने महान विभूतियों की पुण्य भूमि को नमन कर विकास कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य हम सबने मिलकर करना है। सरकारी विभागों से 10 साल का विज़न डॉक्यूमेंट बनाने को कहा है। सारे शहरों को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉड गेज रेल लाइन के सर्वे को 29 करोड़ स्वीकृत किए हैं। सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी। उन्होंने कहा कि अल्प समय मे जितनी घोषणा की उनका शासनादेश भी कर रहे हैं। 24 हजार भर्तियां निकाली है। 500 से अधिक फैसले अब तक सरकार ने लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में हादसा...... खाई में जा गिरा ट्रक, एक की मौत

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पंकज भट्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, महामंत्री महेश नयाल, ग्राम्य विकास अपर सचिव बीना जोशी,मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, विनीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद