अल्मोड़ा में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आप भी सीएम को दे सकते हैं सुझाव, ये है पूरा कार्यक्रम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शनिवार को दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां पर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान आप भी सीएम को सुझाव दे सकते हैं।

मुख्यमंंत्री 19 नवंबर को 12 बजकर 45 मिनट में आर्ईटीबीपी हेलीपेड बिमौला में आयेंगे। यहां से वह हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में भाग लेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री ढाई बजे तक रहेंगे। इसके बाद सीएम का तीन बजे तक का समय आरक्षित है। 3 बजे से 4 बजे तक मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम में वह भाग लेंगे।

महिला संगठनों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात करेंगे। इसके बाद 4 बजकर 45 मिनट में आईटीबीपी हेलीपैड से सर्किट हाउस अल्मोड़ा को आयेंगे। यहां पर 6 बजे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। इसके बाद व्यापार मंडल पदाधिकारियों, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। फिर शहर के लोगों के साथ संवाद कर सुझाव मांगेंगे। 7 बजकर 15 मिनट में मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

अगली सुबह 9 बजे राजकीय पुस्तकालय में लोकार्पण करेंगे। यहां पर स्कूली छात्रों से संवाद करेंगे। 9 बजकर 30 मिनट में सर्किट हाउस आयेंगे। यहां पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बात करेंगे। इसके बाद 10 बजे अफसरों की बैठक सर्किट हाउस में लेंगे। 11 बजकर 20 मिनट में आर्मी हेलीपैड से छड़ोजा लमगड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे फिर डोल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 1 बजकर 30 मिनट में यहां से पंतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद