मुख्यमंत्री सिंह तीरथ रावत पहुंचे हल्द्वानी, दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक
हल्द्वानी: सोमवार सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुँचे। उन्होंने दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक जताया। उनके आवास में पहुँच कर पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि। सीएम ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के निधन से प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। उनके अधूरे कामों को राज्य सरकार आगे बढ़ाएगी। उनका उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में अहम योगदान रहा है। इस दौरान सांसद अजय भट्ट कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी मौजूद रहे। इधर इंदिरा हृदयेश के आवास में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।आवास के बाद कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में भी दी जाएगी श्रद्धांजलि। जबकि दोपहर 12 बजे रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद