अल्मोड़ा….. सीएम ने संवाद किया, प्रबल्म सुनी और व्यापार मंडल से कही ये बात, नगर में टनल को लेकर घोषणा भी की

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्किट हाउस में “मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों से जन संवाद किया। लोगों की परेशानी को सुना। उनका समाधान करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी बात की।

संवाद के दौरान कुल 29 आवेदन पत्र और सुझाव प्राप्त हुए। जिसमें 11 सार्वजनिक 18 व्यक्तिगत आवेदन थे। उन्होंने व्यक्तिगत आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। शासन स्तर के आवेदनो को तत्काल शासन में प्रेषित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 व्हील चेयर दिव्यांगजनों को वितरित किये। मुख्यमंत्री ने वन पंचायतों को वन विभाग द्वारा दिए गए लीसा रायल्टी के डमी चैक भी वितरित किये। मुख्यमंत्री ने 21.83 करोड़ रुपये के डमी चैकों का वितरण लाभार्थियों को किया।

यह भी पढ़ें 👉  निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत इन प्रदेशों के गृह सचिव को हटाया

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिटी ऑडिटोरियम की स्वीकृति प्रदान की जाएगी, मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला अल्मोड़ा का पुनर्निर्माण किये जाने, धारानौला से सिकुड़ा में टनल का निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की। इस दौरान व्यापार मंडल के साथ बैठक के दौरान व्यापार मंडल के द्वारा तहसील वापसी का मुद्दा उठाया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद