मुख्यमंत्री धामी ने कहा हम ”अल्मोड़ा को आदर्श अल्मोड़ा बनाना चाहते हैं ”घोषणा भी की, शिलान्यास और लोकार्पण भी, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आज दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर आए हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि हम अल्मोड़ा को आदर्श अल्मोड़ा बनाना चाहते हैं। हम अल्मोड़ा का तेजी से विकास करना चाहते हैं। हवालबाग में जिला प्रशाासन द्वारा आयोजित आजीविका महोत्सव-2 में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कई घोषणा की।रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आरबीआई) में आयोजित कार्यशाला में भी हिस्सा लिया। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शिलान्यास और लोकार्पण भी किये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 29804.96 लाख रुपये की योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जिनमें 3931.61 लाख रुपये की योजनाओं का लोकापर्ण एवं 25873.35 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

सीएम ने ये कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजीविका महोत्सव में लगाये गये विभिन्न स्वंयसहायता समूहों व विभागीय योजनाओं के स्टॉलों का मौके पर जाकर उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और बनाये गये उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजिविका महोत्सव प्रदेश, स्थानीय, स्टार्ट-अप से कार्य शुरू करने वाले, स्वरोजगार से जुड़े लोगों व स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करता है और आजीविका का साधन भी उपलब्ध कराता है। इस दौरान उन्होंने इकोनॉमी के साथ इकोलॉजी के सिद्धांत पर कार्य करने के मंत्र को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो लोकल फॉर वोकल का मंत्र है उसको भी सार्थक करने का महोत्सव है। उन्होंने इस महोत्सव में आये उद्यमियों, स्टार्ट-अप, होम-स्टे, स्थानीय उत्पाद बनाने वाले, समूहों से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली बात पर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ये घोषणा की

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाजार को प्राचानी स्वरूप में चरणबद्व तरीके से पुनः विकसित किया जायेगा।
महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का जीर्णोद्वार किया जायेगा
विधानसभा रानीखेत में एनआईसीयू यूनिट, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन स्थापित की जायेगी।
विकासखण्ड धौलादेवी के गुणादित्य में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। सोमेश्वर में पौराणिक मन्दिर जयन्ती जंयतकोट में विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज का नाम शहीद बिशन सिंह बोरा के नाम पर किया जायेगा द्वाराहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानकानुसार अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा। विकासखण्ड चौखुटिया में गरसारी तोक दंगोलिया क्षेत्र में मोबाईल टॉवर स्थापित किया जायेगा
सल्ट विधानसभा क्षेत्र में शिव मन्दिर भिकियासैंण का निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यकरण कार्य किया जायेगा
मानिला फारेस्ट बंगले का पुर्ननिर्माण व आधुनिकरण किया जायेगा। द्वाराहाट में मिल्टा मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य किया जायेगा।सोमेश्वर में सुनियाकोट-सोनकोटुली मोटर मार्ग का कार्य किया जायेगा।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का लोकापर्ण किया। उनमें विधानसभा क्षेत्र सल्ट में स्वास्थ्य उप केन्द्र मटकानी (विकासखण्ड स्याल्दे) का भवन निर्माण कार्य लागत 45.00 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज भीताकोटखाल में कक्षा कक्ष निर्माण लागत 57.55 लाख रुपये, है। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के राजकीय इण्टर कालेज मनसारीनालाचौड़ा में 04 कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी लागत 139.59, स्वास्थ्य केन्द्र सूरी (विकासखण्ड ताड़ीखेत) का भवन निर्माण कार्य लागत 45.00 लाख रुपये, पातलीबगड़-गणनाथ मोटर मार्ग के किमी 8 से पोखरी-थपनिया मोटर मार्ग लागत 274.12 लाख रुपये है। विकासखण्ड अल्मोड़ा में राजकीय इण्टर कालेज बाड़ेछीना में कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशाला निर्माण लागत 184.62 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज धौलछीना में कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशाला निर्माण लागत 161.22 लाख रुपये, आर्मीगेट से रैलाकोट मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 346.54 लाख रुपये, पेटशाल में डुंगरी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 316.41 लाख रुपये, ईवीएम एंड वीवीपैड के गोदाम का निर्माण कार्य लागत 334.41 लाख रुपये, जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा मरम्मत/पुर्ननिर्माण कार्य लागत 91.24 लाख रुपये है। विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के जिला योजना अन्तर्गत राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य लागत 54.58 लाख रुपये, सामूहिक सिंचाई सोलर पम्प योजना निर्माण दन्तोला विकासखण्ड चौखुटिया लागत 10.00 लाख रुपये, माडकुवाखाल में गूल हैंड निर्माण लागत 10.00 लाख रुपये है। विधानसभा जागेश्वर के क्यौरोनगर (दुर्गानगर) से अनोली मोटर मार्ग लागत 338.42 लाख रुपये, बाराकूना से चेल्थी मोटर मार्ग लागत 232.72 लाख रुपये, मन्थागर से बानठौक मोटर मार्ग निर्माण लागत 779.89 लाख रुपये, एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर, फल्याट, धौलादेवी लागत 43.66 लाख रुपये, जैंती-पीपली मोटर मार्ग से सेल्टाचापड मोटर मार्ग 4-5 मी0 से 30 मी0 स्पान स्टील गार्डर सेतु का निर्माण लागत 151.42 लाख रुपये है। विधानसभा रानीखेत के ताड़ीखेत से पीपली मोटर मार्ग में अपग्रेडेशन कार्य लागत 315.22 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: डीडीहाट के रहने वाले कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

विधानसभा सल्ट के जीआईसी मछोड़ में भवन निर्माण कार्य लागत 396.81 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज पैंसिया में भवन निर्माण कार्य लागत 396.81 लाख रुपये, राजकीय इण्टर कालेज मछोड़ में खेल मैदान का निर्माण कार्य लागत 99.03 लाख रुपये, राजकीय खाद्यान्न गोदाम सराईखेत का निर्माण कार्य लागत 58.73 लाख रुपये, विकासखण्ड स्याल्दे के आवासी भवन टाईप-4 का निर्माण कार्य लागत 43.99 लाख रुपये, भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के किनारे के क्षेत्र में एंग्गिल हब के रूप में विकसित करने का कार्य लागत 124.88 लाख रुपये है। विधानसभा सोमेश्वर के राजकीय कन्या इण्टर कालेज शीतलाखेत के भवन के छत एवं कक्षा-कक्षों की मरम्मत का कार्य लागत 158.74 लाख रुपये, Renovation and Maintenance of Irrigation Scheme Via HDPE Pipe Conveyance System (sirta) लागत 28.42 लाख रुपये है। विधानसभा अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना आर्युवैदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य लागत 9144.58 लाख रुपये, सोबन सिंह जीना आर्युवैदिक एवं शोध संस्थान के बेस चिकित्सालय के परिसर का निर्माण कार्य लागत 14305.25 लाख रुपये, स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 429.11 लाख रुपये, installation of cluster irrigation project HDPE Pipe Conveyance System (Mangalta) लागत 20.90 लाख रुपये है। विधानसभा द्वाराहाट के राजकीय कन्या इण्टर कालेज चौखुटिया में कक्षा हॉल का निर्माण कार्य लागत 117.52 लाख रुपये, राजकीय खाद्यान्न गोदाम चौखुटिया का निर्माण कार्य लागत 87.88 लाख रुपये, बग्वालीपोखर में रामलीला मैदान का विस्तारीकरण, चाहरदीवारी व मंच का निर्माण कार्य लागत 90.89 लाख रुपये है। विधानसभा जागेश्वर में खड़ियानौला लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण कार्य लागत 99.19 लाख रुपये है। आजीविका महोत्सव के दौरान 21.83 करोड़ रुपए के लोन भी वितरित किए गए, जिसके डमी चैक भी मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद