Subscribe our YouTube Channel

अल्मोड़ा में Combined Defence Services (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) की परीक्षा…. 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं होंगे एकत्र….. पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज: जिले में आगामी 10 अप्रैल को सीडीएस Combined Defence Services (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) की परीक्षा होनी है। इसके लिए प्रसाशन की ओर से तैयारी की जा रही गया। एहतियातन परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा के दौरान व्यवधान डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से 10 अप्रैल को
सीडीएस परीक्षा (प) व एनए (प) परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीडीहाट….. कौशल्या देवी का निधन, बेटी, दामाद और पोतों ने दी मुखाग्नि

उन्होंने बताया कि यह परीक्षा राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा समीप प्रधान डाकघर, राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज समीप टैक्सी स्टैण्ड, अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा विवेकानन्दपुरी वार्ड नियर स्टेडियम खत्याड़ी, आर्य कन्या इण्टर कालेज तल्ला जोशी खोला, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय मिडिल कैम्पस अल्मोड़ा, विवेकानन्द इण्टर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा, विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर जीवनधाम अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा एवं राजकीय गर्ल्स पॉलिटैक्नीक पातालदेवी नियर धार की तूनी अल्मोड़ा में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर…. उत्तराखंड में बारिश का कहर, कुमाऊं में यहां नाले में बस बही

बताया कि इस परीक्षा में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था भंग करने की सम्भावना है। परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। लिहाज़ा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन ऐसे कृत्यों को रोकने हेत निषेधाज्ञा लगाई जाती है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे परीक्षा केन्द्रों के परिसर में 200 मीटर परिधि सीमा के अन्तर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डण्डा, ध्वनि विस्ताक यन्त्रों, 5 से अधिक व्यक्तियों एक झुण्ड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। यह आदेश नियत तिथि को लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध है। यह आदेश परीक्षा समाप्ति अथवा उससे पूर्व यदि वापस न लिया जाय तब तक प्रभावी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments