सराहनीय पहल……आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे डीएम, बच्चों के साथ केक काटकर मनाया पत्नी का जन्मदिन

खबर शेयर करें

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र, विधि विहार, नई टिहरी पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित  प्रज्ञा दीक्षित (जिलाधिकारी की पत्नी) द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा गया तथा बच्चों को उपहार स्वरूप बुक्स और नोटबुक्स देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। इस अवसर पर बच्चे खूब खुश नजर आए तथा उन्होंने चाव से केक खाया।  इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए उनको दिए जा रहे पोषण आहार, बच्चों की ड्रेस आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले पौष्टिक आहार को बदलते रहें, ताकि बच्चे अभिरुचि से खा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई एवं दवा छिड़काओ करते रहें, ताकि मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े न पनपे।

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकत्री द्वारा केंद्र में सीलन की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी उपस्थितों ने  प्रज्ञा दीक्षित को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर जिला बाल विकास अधिकारी शोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, संख्यांकि सहायक पूनम नकोटी, सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र विधि विहार बीना नेगी, कार्यकत्री शोभा भट्ट, कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी आदि अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद