सराहनीय पहल…….इस जिले में वाहनों को बिना चैकिंग के प्रवेश नहीं, स्नाइपर डॉग मुस्तैद
देहरादून। नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम देहरादून ने चैकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच के लिये एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये चेकिंग तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में एसपी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ के पर्यवेक्षण में रविन्द्र सिंह यादव एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम प्रभारी के नेतृत्व में जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्नाइपर डॉग के साथ अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये चैकिंग की गयी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स देहरादून, उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, आरक्षी मोहित राठी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, हैड कांस्टेबल शाहवांन अली पुलिस चौकी लालतप्पड़ डोईवाला, कांस्टेबल आनन्द सिंह पुलिस चौकी लालतप्पड़, कांस्टेबल गगन कपूर डॉग हैंडलर डोईवाला, स्नाइपर डॉग जैनी शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद