अल्मोड़ा…….नहीं बन पाया हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान, विरोध में 24 को धरना देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, कुंजवाल ने की ये अपील

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। धौलादेवी ब्लॉक के गुरणाबाज में हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इसको पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अगस्त को गुरणाबाज में धरना देंगे। इस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा भी आएंगे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कराए उनको इस सरकार ने रोक दिया है। इसमें हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का काम भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान के लिए रकम मंजूर कराई। जमीन आवंटन को लेकर जो परेशानी थी। उसे दूर किया। लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद इस काम को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार विकास कार्यो को रोकने का काम कर रही है। लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान के निर्माण कार्य को शुरू किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अगस्त को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से गुरणाबाज में धरना देंगे।

इसमें पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा भी आएंगे। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों से धरना स्थल में तय समय में पहुँचने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद