कोरोना संक्रमित शिक्षक का निधन, शिक्षकों ने जताया दुःख

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिनेशपुर में भूगोल प्रवक्ता पद पर तैनात रमाकांत बाजपेई का कोरोना से संक्रमण के बाद निधन हो गया। वह हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर शिक्षकों समेत कई संगठनों ने शोक जताया है। शिक्षकों ने बताया की कुछ दिन पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए थे। शिक्षक नेता विवेक पांडेय ने बताया की रमाकांत बेहद सामाजिक व्यक्ति थे। जिनसे मिलने के बाद कोई भी प्रभावित हुए बगैर रह ही नहीं सकता था।लगातार मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करते थे।व्यवहार में विनम्र थे। बीते कई वर्षों से एचएन इंटर कॉलेज में बोर्ड मूल्यांकन ड्यूटी के दौरान भी उन्होंने अपनी एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी थी। उनके निधन पर शिक्षक हेमंत डुंगराकोटी, शिक्षक नेता सोनू मेहता, गौकुल सिंह मर्तोलिया, पुष्पेश सांगा, हीरा सिंह बोरा, नितेश कांडपाल, तिरभुवन बिष्ट आदि ने शोक जताया। इधर जिला उपाध्यक्ष नैनीताल हेम त्रिपाठी, जगदीश बिष्ट, संजय वर्मा, त्रिलोक बृजवासी, गिरीश काण्डपाल, भूपेंद्र चौधरी, जगदीश कुमार, वीरेंद्र टम्टा, बीसी पांडेय, विनय नैनवाल, गिरधर मनराल, एसपीएस तोमर, मीनाक्षी कीर्ति आदि ने भी शोक जताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद