पहाड़ की पुलिस: यहां पुलिस ने कराया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार,खूब हो रही तारीफ

खबर शेयर करें

46 साल के उमेश जोशी का शनिवार को हो गया था निधन

चंपावत: चंपावत पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया में भी पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल यहां की पुलिस ने एक कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार कराया। जानकारी के मुताबिक थाना लोहाघाट क्षेत्र के मल्ली गुरना, रेगडू निवासी उमेश जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी (46) को कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण सामने आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में भर्ती कराया गया। यहां पर उनको कोरोना की जांच की गई। इसमें वह पॉजिटीव पाये गए। उनको उपचार के लिए चंपावत लाया गया। उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार को करीब 3 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन होने से अंतिम संस्कार में बेहद कम लोग पहुंचे। जिस पर बाजार चौकी प्रभारी उनि सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस,आपदा पुलिस टीम व प्रशासन की टीम ने मृतक का कोरोना गाइडलाइन के तहत ताड़केश्वर घाट मुड़ियानी में अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव- बढ़ सकता है प्रशासकों का कार्यकाल, हो रहा ये काम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद