कोरोना संक्रमण: कर्मचारी और शिक्षक की मौत

Breaking News - Sajag Pahad (सजग पहाड़)
खबर शेयर करें

कुमाऊं: सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब संक्रमण से पीड़ित एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह कर्मचारी हाईकोर्ट में तैनात बताया जा रहा है। जिसे बीते दिनों संक्रमण पाए जाने के बाद टीआरसी में आइसोलेट किया गया था। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद रविवार को उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था।
पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की रविवार रात को ही मौत हो गई। उन्होंने बताया की बीते दिनों बीडी पांडे अस्पताल की टीम ने हाईकोर्ट क्षेत्र से कर्मियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच को भेजे थे। दो दिन पूर्व हाई कोर्ट परिसर निवासी शंभू राम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उसे शहर स्थित सूखाताल टीआरसी में आइसोलेट कर दिया गया। रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं
बागेश्वर ज़िले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौली कौसानी में कार्यरत शिक्षक नीरज पंत (42 वर्ष) की मौत हो गई है। उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इस वर्ष जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। बीते वर्ष कोरोना से 17 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौली कौसानी के शिक्षक नीरज पंत कौसानी स्टेजिंग एरिया में ड्यूटी पर थे। बीते 18 अप्रैल को उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। 25 अप्रैल को उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। इसके बाद शिक्षक नीरज पंत ने नोडल अधिकारी बागेश्वर को पत्र लिखा। जिसमें खुद की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात लिखी है। वह इलाज के लिए हल्द्वानी जाना चाहते हैं। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से एंबुलेंस भेजी गई। नीरज पंत को बाद में एंबुलेंस से उन्हें कोविड अस्पताल बागेश्वर ले जाया गया।वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुंज्याल ने कोरोना पॉजिटिव शिक्षक नीरज पंत की मौत की पुष्टि की है

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने जन संवाद में सुनी समस्या, दिए ये निर्देश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद