कोविड 19: डीएम ने की समीक्षा, क्या दिए अफसरों को निर्देश, पढ़े खबर

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को आवश्यकत दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जारी जानकारी ली साथ ही कोविड-19 संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए उपयुक्त स्थान चयनित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टैकिंग, टेस्टिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए हल्द्वानी स्थित फर्म से आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में अतिरिक्त आक्सीजन कन्सट्रेटर को तत्काल उपलब्ध कराया जाय जिससे उसे बेस चिकित्सालय में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके। समस्त उपजिलाधिकारियों को कोविड-19 संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए उपयुक्त स्थान चयनित करने व कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत शवों का अन्तिम संस्कार करने के निर्देश भी दिये। डीएम ने कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगो को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु अपील की है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के बाद 18 से 44 वर्ष के लोगो को आनलाईन जानकारी उपलब्ध कराने के बाद वैक्सीन लगायी जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा. एचसी गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले में घायल जमन सिंह वेंटिलेटर पर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद