कोविड कर्फ्यू: दूध के लिए परेसान रहे लोग

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। रविवार को जिले में कोविड कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया। लोग घरों में ही रहे। जो लोग सुबह बाजार आये। उन्होंने भी कोविड 19 के निमयों का पालन किया। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती की। इन सब के बीच लोगों को परेशानियों से भी जूझना पड़ा। खासकर दूध के लिए। लोगों ने बताया कि दूध की दुकान बंद होने से उनको दूध नहीं मिल पाया। कई लोगों ने कंट्रोल रूम में भी फोन कर इस बारे में जानकारी ली। हालांकि जिला प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू की घोषणा की थी। साथ में आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की भी बात कही थी। लेकिन पूरे जिले में दूध बेचने वाली दुकान बंद रही। इस वजह से लोग सुबह से परेशान रहे। दुग्ध संघ अध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट ने बताया कि दुग्ध संघ की ओर से दिनभर एटीएम वाहनों में दूध का वितरण किया गया। लेकिन इसके बाद भी प्रत्येक डिमांड करने वाले व्यक्ति तक दूध नहीं पहुंचाया जा सका। उन्होंने बताया कि रोज अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में 11 हजार लीटर से अधिक दूध का वितरण दुग्ध संघ की ओर किया जाता है। लेकिन रविवार को सिर्फ 7 हजार लीटर दूध का वितरण ही एटीएम के माध्यम से किया जा सका। उन्होंने जिला प्रशासन से अगले रविवार से स्पष्ट आदेश करने की मांग की। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद