होटल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज। चंपावत के रहने वाले एक व्यक्ति की हल्द्वानी के होटल में लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। बताया जाता है मृतक ने बीते रविवार को 3 बजे कमरा लिया था।

पुलिस के अनुसार चम्पावत निवासी कल्याण सिंह(50 ) सेमल खेत चंपावत ने बीते रविवार को केमू बस स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लिया था। आज सुबह जब होटल के कर्मचारी कमरे की सफाई करने गए तो दरवाजा खुला हुआ था। होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया में मौत को आत्महत्या बता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद