रेलवे पटरी में ‌पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस जता रही यह आशंका

खबर शेयर करें

लालकुआं। अज्ञात युवक का शव रेल पटरी में पड़ा हुआ मिला है। शव कमर से कटा हुआ है। जिसके चलते उसकी ट्रेन की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार नगर से लगभग एक किमी दूर लालकुआं और आईओसी डिपो के बीच  रेल पटरी में लगभग 30 वर्षीय युवक का बीचों-बीच से कटा हुआ शव मिलने की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और जीआरपी लालकुआं की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया तथा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद