फैसला: 4 से 9 मई तक बंद रहेगी द्वाराहाट बाजार
द्वाराहाट: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए द्वाराहाट के व्यापारियों ने 4 मई से 9 मई तक बाजार पूरी तहर बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों की यहां हुई बैठक में कई और फैसले भी लिये गए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि बंदी के दौरान रोस्टर प्रणाली के तहत दो मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे। शादी समारोह के खरीदारी के लिए दुकान खोले जाने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम के फैसले के बाद दुकान खोली जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दुग्ध विक्रेता सुबह 9 बजे तक कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए दुकान के बाहर से दूध बेच सकेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी लोगों से नियमों का पालन कर घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। बैठक में नगर पंचायत अध्ययक्ष मुकुल साह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद