महिलाओं के लिए सुरक्षित नही रही राजधानी दिल्ली:ज्योति साह मिश्रा

खबर शेयर करें

 

दिल्ली में उत्तराखंड मूल की युवतियों के साथ हुई अभद्रता का राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की

अल्मोड़ा: राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड मूल की लड़कियों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता का राज्य महिला आयाेग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने पीड़ित परिवार से बात कर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा को पत्र भेज इस मामले उचित कार्रवाई करने की मांग की
मंगलवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि बीते कुछ दिनों दिल्ली के डाबरी थाना क्षेत्र के तहत विजयनगर इनक्लेव में उत्तराखंड मूल की तीन लड़कियों के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की। विरोध करने पर वह सभी युवक गैंग बनाकर युवतियों के घर पहुंच गए और इनके साथ मारपीट, अभद्रता और गाली-गलौच की। उन लड़कों ने धमकाते हुए कहा कि अगर पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो उनका रेप कर और चेहरा खराब कर देंगे। जब पीड़िताओं ने पुलिस से न्याय की गुहार की तो पहले कार्रवाई ही नही की गई। जब कार्रवाई हुई तो मामूली धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया। जिससे आरोपितों को तुरंत जमानत मिल गई।
उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड मूल की महिलाओं के इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से आपराधिक प्रवृत्तियों वाले लोगों के हाैंसले बुलंद हो गए है। उन्हें लग रहा है कि वह कुछ भी करेंगे और अपने पैसे और ताकत से आसानी से बच जाएंगे। पीड़िताएं डर के साए में जीने को मजबूर है। वह घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है। पीड़ित परिवार न्याय चाहता है। अगर इन अपराधियों को यही पर कड़ी सजा नही दी गई तो यह आगे जघन्य अपराध करेंगे। दिल्ली सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने केलिए उन्होंने अध्यक्ष रेखा शर्मा को पत्र भी भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  शहीद मेजर प्रणय को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, हर आंख हुई नम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद