बिग ब्रेकिंग…..8 अगस्त को सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा

खबर शेयर करें

 

देहरादून:राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) एलटी की लिखित भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को कराने के लिए तैयारी कर रहा है। अभी इसके लिए आयोग की तरफ से पूर्व तैयारियां की जा रही है। अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो 8 अगस्त को एलटी की भर्ती परीक्षा कराने को लेकर अगले कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।एलटी भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों को सूचित किए जाने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 8 अगस्त 2021 को एलटी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है।इससे पहले यह परीक्षा आयोग द्वारा 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, जिसके लिए तत्समय सभी व्यवस्थाएं यथा परीक्षा केंद्रों का चयन आदि पूर्ण कर लिए गए थे, लेकिन प्रदेश में कोविड-19 महामारी संक्रमण के दृष्टिगत उक्त परीक्षा को स्थगित किया गया था। अब 8 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूर्व में चिन्हित परीक्षा केंद्रों को नई निर्धारित तिथि से अवगत कराने को कहा गया है, जिससे परीक्षा का आयोजन समय पर किया जा सके। साथ ही किसी परीक्षा केंद्र को कोई आपत्ति होने पर 1 हफ्ते के भीतर आयोग व कार्यालय को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  अब यहां दी गई धमकी- स्कूलों को बम से उड़ाने का आया ई-मेल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद