युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल की मांग, अल्मोड़ा में खुले एम्स, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

खबर शेयर करें

 

अल्मोड़ा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने अल्मोड़ा में एम्स खोलने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा है।

इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि उनकी जानकारी में आया है कि विगत दिनों केंद्रीय प्रवास (दिल्ली) के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री से कुमाऊँ मंडल की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुमाऊँ मंडल में एम्स की स्थापना की पहल की। कुमाऊँ मंडल में एम्स की स्थापना के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अपनी सहमति प्रदान की । लटवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना उत्तराखंड के ७ पर्वतीय जनपदों की शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए हुआ है। अल्मोडा एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी हैं। एक प्रकार से अल्मोड़ा कुमाऊँ मंडल की आत्मा है। इसका इतिहास लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है और कुमाऊँ मंडल का प्रवेश द्वार भी है। लिहाजा एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में करने की कृपा करें।

यदि एम्स की स्थापना कुमाऊँ मंडल के मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा अल्मोड़ा में की जाए तो सच्चे अर्थों में कुमाऊँ के पर्वतीय जनपदों को चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी बोझ से मुक्ति मिलेगी। वैसे भी वर्तमान में पर्वतीय जनपदों की अपेक्षा मैदानी क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर है। कुमाऊँ मंडल के निवासी यह महसूस कर रहे हैं कि उत्तराखंड पृथक राज्य की स्थापना के पीछे जो अवधारणा थी, वह आपके प्रयासों से पूर्ण होती दिखाई दे रही है। चिकित्सा से संबंधित कुमाऊँ के पर्वतीय जनपदों में कोई बड़ा संस्थान नहीं है। लटवाल ने मुख्यमंत्री से एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में करने की मांग की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद