हल्द्वानी: राजकीय शिक्षक संघ की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी नैनीताल के तत्वावधान में रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में स्थानांतरण प्रक्रिया में विसंगतियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रांतीय और मंडलीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि अनिवार्य स्थानांतरण प्रक्रिया में सर्वप्रथम दुर्गम से सुगम और सुगम से दुर्गम क्षेत्रों में स्थानांतरण किए जाएं। इसके बाद अनुरोध आधारित स्थानांतरण पर विचार होना चाहिए। उन्होंने अटल योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए अनिवार्य स्थानांतरण की सुविधा और पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्रों के अंकों का लाभ देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, सभी स्तरों पर शीघ्र पदोन्नति की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छत की रैलिंग से गिरकर दो साल की बच्ची की मौत

जिला अध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि जल्द ही जनपद नैनीताल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विदाई अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों को लेकर आज ये है अपडेट

बैठक की अध्यक्षता डॉ. विवेक पांडे ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री श्रीमती नमिता पाठक ने किया। बैठक में प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट, मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल, मंडलीय संयुक्त मंत्री ममता जोशी पाठक, जनपद उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संगीता जोशी, जनपद संयुक्त मंत्री त्रिलोक ब्रिजवासी, रश्मि पांडे, जनपद संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल, जनपद कार्यालय मंत्री भुवन चंद्र पांडे, पूर्व मंडलीय मंत्री डॉ. कन्नू जोशी, ब्लॉक हल्द्वानी मंत्री हरीश पाठक, रामगढ़ मंत्री मनीष त्रिपाठी, कोटाबाग अध्यक्ष हेमलता जोशी, ओखलकांडा मंत्री भास्कर पांडे, गिरीश पनेरू, डॉ. प्रमोद भट्ट, अमित कांडपाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद