उत्तराखंड के इस मंदिर में 25 नवंबर को दीपावली का आयोजन, ये है खास महत्व

खबर शेयर करें

राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में 25 नवम्बर बैकुंठचतुर्दशी के मौके पर देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग से ये आयोजन किया जाएगा। 26 नवम्बर को पूजा अर्चना, हवन जलाभिषेक के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। देव दीपावली के मौके पर रात्रि को मंदिर में दीपक जलाए जाएंगे। कार्तिकेय रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की 362 गांवों के आराध्य हैं। कुमार कार्तिकेय का उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में निसंतान दंपतियों के यहां खड़ा दीया पूजन के लिए पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देश- मां पूर्णागिरी मेले में स्थायी व्यवस्था पर फोकस करें अधिकारी


उन्होंने बताया की देव दीपावली को लेकर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। कीर्तन मंडलियां के अलावा संस्कृति निदेशालय के कलाकारों की ओर से रात्रि जागरण कर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद