अल्मोड़ा….. डीएम ने इस मामले की बैठाई जांच, सीएमओ और एसडीएम करेंगे जांच, ये है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। डीएम वंदना सिंह ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लत को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पतालों में रेफर करने के मामले को गंभीरता से लिया है। डीएम ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जो इस मामले की जांच करेगी।


उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बीते रविवार को पानी नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पतालों में रेफर करने का मामला सामने आया था। सोमवार को डीएम वंदना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के जांच के लिए एक समिति का गठन किया। इस समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा और एसडीएम अल्मोड़ा को रखा गया है। डीएम की ओर से समिति को निर्देश दिये गए हैं कि प्रकरण में क्या पेयजल आपूर्ति बाधित रही। यदि पेयजल आपूर्ति बाधित रही तो वह किन कारणों से रही। इस पूरे मामले की जांच करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद