अल्मोड़ा…. पार्किंग को लेकर डीएम ने ली बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लोगों और पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए जिले में नये पार्किंग स्थल बनाये जा रहे हैं। कुछ में काम भी शुरू हो गया है। कुछ पार्किंग के लिए कवायद चल रही है। डीएम वंदना सिंह ने शनिवार को जिला पार्किंग समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने अफसरों से जानकारी भी ली और उनके निर्देश भी दिए। डीएम ने जिले में ए श्रेणी और बी श्रेणी में ली गई पार्किंग के बारे में जानकारी ली। डीएम ने अफसरों से कहा कि जो पार्किंग बी श्रेणी में ली गई हैं उसका प्रस्ताव बनाने से पहले उसकी फिजीबिलिएटी भी देख ली जाय। पार्किंग कस्बों और बाजार से दूर ना हो। इसका भी खास ध्यान रखा जाय। अभी तक जिले में 15 पार्किंग बनाये जाने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। इसमें से 9 पार्किंग की सुविधा शासन से मिल गई है। 8 पार्किंग के प्रस्ताव अभी और बनाये जा रहे हैं। बैठक में एडीएम सीएस मर्तोलिया, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों पर पड़ी किसान आंदोलन की मार, उत्तराखंड की यह ट्रेनें कैंसिल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद