Subscribe our YouTube Channel

अल्मोड़ा…. डीएम वंदना का बड़ा फैसला, अब अल्ट्रासाउंड के लिये किया ये काम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं की परेशानी को देखते हुए डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। अब जिला और महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए ब्लॉकवार रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसके तहत ही अल्ट्रासाउंड होंगे। ताकि अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। डीएम ने कुछ लापरवाही पर नाराजगी भी जताई।


दरअसल, आज डीएम ने जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, बेस चिकित्सालय की प्रबंधन समितियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में उन्होंने ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को मजबूत करने, जिला अस्पताल में सफाई की व्यवस्था, वार्डों में हीटर की व्यवस्था समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड की सुविधा निरंतर चालू रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीडीहाट….. कौशल्या देवी का निधन, बेटी, दामाद और पोतों ने दी मुखाग्नि

इसके लिए उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि ब्लॉक वार रोस्टर बनाकर रोस्टर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक समय समय पर व्यवस्थाओं की अपने स्तर पर समीक्षा करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धौलादेवी में आंगनबाड़ी वर्कर को दी गई ट्रेनिंग

इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि जिस दवाई का पूरक अस्पताल में उपलब्ध हो, तो वह दवा बाहर से न लिखें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उपलब्ध दवाओं का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि उपलब्ध दवाई या इसका पूरक होते हुए भी डॉक्टर द्वारा बाहर से दवाई लेने को लिखा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, ये है मामला

बेस अस्पताल की समीक्षा के दौरान डीएम ने ऑपरेशन थिएटर के संचालन को लेकर भी कार्यदाई संस्था एवं अस्पताल के अधिकारियों को कहा कि जो भी अवशेष कार्य हैं। उन्हें पूर्ण करते हुए ओटी का संचालन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।

बैठक में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments