ड्रग्स फ्री देवभूमि….. भारी मात्रा में स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशा कारोबार में महिलाएं भी पूरी तरह संलिप्त हैं। यह छोटा-मोटा नहीं बल्कि बड़ा कारोबार कर रही हैं। इसका खुलासा पुलिस की कार्रवाई में हुआ है। पुलिस ने 34.23 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे “ड्रग्स–फ्री देवभूमि” मिशन- 2025 अभियान के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या

इस क्रम में एएनटीएफ प्रभारी, थानाध्यक्ष मुखानी व वनभूलपुरा के नेतृत्व में 3 अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा तस्करों के विरुद्ध धर-पकड़ की कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल- 34.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार एसआई बलवंत कंबोज प्रभारी जिला एएनटीएफ की टीम ने तीन पानी पंचमुखी मंदिर के पास कोतवाली हल्द्वानी से चैकिंग के दौरान पंकज नेगी उम्र- 19 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ढोला खेड़ा पंचमुखी मंदिर तीन पानी को 16.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक गोला पार एक महिला से मिलती है  जिससे मैं खरीद कर लाता हूं और तीन पानी व मंडी क्षेत्र में बेचता हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

वहीं बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अनश उर्फ मिद्द पुत्र साबिर निवासी मलिक का बगीचा  बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 15.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीस फीटा रोड के आगे खाली प्लाट, मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मुखानी थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चौकी आम्रपाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान विजय कश्यप उर्फ गोलू पुत्र तुलाराम निवासी- जीवनपुरम, लालडॉट के कब्जे से 1.98 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद