नशे में रेस्टोरेंट की किचन में घुस ‌पिस्तौल से स्टाफ को धमकाया, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के दून में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों को धमका दिया। मामले में दून पुलिस ने अभियुक्त पर शिकंजा कस लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश मे मुकदमा दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोतवाली ऋषिकेश में शुभम नौटियाल पुत्र नत्थीलाल नौटियाल निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि गत रात्रि में वह अपने होटल रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला श्यामपुर अपने स्टाफ के साथ काम कर रहा था, उसी समय अनुराग डिमरी रेस्टोरेंट में आया, वह शराब के नशे में था और सीधा किचन में आया तथा अपने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन

 स्टाफ द्वारा बीच-बचाव करते हुए उन्हे अनुराग डिमरी से बचाया गया और वह रेस्टोरेंट से चला गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 504, 506 के अंतर्गत अनुराग डिमरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का कहना हैं की मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद